
30 Good Morning Love Messages for Her in Hindi
Are you looking for Good Morning Love Messages for Her in Hindi? We’re here for you!
It is good to wake up with a smile each morning, but if your love is the source of this smile, then the feeling becomes great. Did you know morning is the most wonderful and sweet moment of the day, and it is the best time to convey some sweet, romantic, and passionate message to your love?
If you love Someone and want to give them a special moment every day at the moment they wake up, then you are absolutely at the right place. You just have to scroll through this article and you can get 30 Good Morning Love Messages for Her in Hindi.
Do you know why we decided to create a collection of some good morning love messages for her in Hindi? To help you start her day with positivity and brightness. The world is going through a lot, and we could all use some freshness. After these 30 good morning love messages for her in Hindi, keep looking out for our love messages for HIM in Hindi too! Coming soon.
20 Consequences of Marrying an Unbeliever
Good Morning Love Messages for Her in Hindi
Before we begin, we’re so proud to tell you, that almost ten of these good morning love messages in Hindi are Love Smitten originals. We also have images for them within this post. They’re yours for free if you want them. 🙂
1. चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा,
रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा,
दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा,
मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा।
2. यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो,
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो,
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान,
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो।
3. ए हवा तू मेरी गर्लफ्रेंड के पास तो जाती होगी
और उसको मेरा हाल भी बताती होगी,
ज़रा छू कर तो देख ले उसके दिल को
क्या उसको मेरी याद आती होगी!!
4. मेरी हर सुबह आपको देखने के बाद ही शुरू होती है
आपको देख कर ही लगता है सच में इस धरती पर पारियां भी होती है।
5. हर सवेरा बस इतनी सी चाहत होती है,
सपनों में सिर्फ आपकी ही बात होती है,
दुर ना जाना मुझसे, आपसे बस यही गुजारिश होती है।
6. हर सुबह मेरी चेहरे पर मुस्कान की बरसात होती है!!
अगर हमारी आपसे बात होती है!!
जब आप भी अपनी मीठी बोली से मुझे
गुड मॉर्निंग बोलती हो तो,
उसी क्षण से मेरे अच्छे दिन की शुरुआत होती है!!
7. सूरज तू उनको मेरा एक पैगाम भेजना,
ताज़गी भरा दिन और खुशी का सुबह कहना,
जब वह नींद से जागे और देखे तुझे
तो उनको सबसे पहले मेरा गुड मॉर्निंग कहना।
8. ज़िन्दगी की हर शाम तेरे लिए कर दूं,
ये शहर, ये महफ़िल, ये दिल तेरे नाम कर दूं,
बस तू खिलती रहे हमेशा फूलों की तरह
तू बोले तो हर सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज तेरे उठने के पहले कर दूं।
9. कुछ लोग दिल में ऐसा असर डाल जाते हैं,
मिलते हैं बस कुछ पलों के लिए
और ज़िन्दगी भर के लिए दिल में घर बना जाते हैं।
10. निगाहों में तेरे डूब जाऊं
ऐसा दरिया है तु
बातों में तेरे खो जाऊं
ऐसी पहेली है तू
चल इश्क-ए-दास्तान लिखते हैं
मेरी नई सुबह की उमंग है तू
Aren’t these good morning love messages for her in Hindi simply beautiful? There are many more like these for you.
11. दुआ करता हूँ उस रब से के,
आप यूं ही सदा मुस्कुराते रहे।
मेरे दिन और रात चाहे जैसे भी गुजरे पर,
जब आप आँखें खोले तो
खुशियों की बरसात होती रहे।
12. नींद से जागकर सूरज निकल आया है
और फिज़ाओं में एक नया रंग छाया है।
ज़रा मुस्कुरा तो दो यूं ना खामोश रहो,
आपकी हसीन मुस्कान को देखने ही तो
ये खूबसूरत सवेरा तेरे पास आया है।
13. दिल की ख्वाहिश है हर सुबह उठाये तुमको,
अपनी मोहब्बत से दिल के करीब लाये तुमको,
कोइ मौका हाथ से ना जाने दें हम
हर नई सुबह अपनी शायरी से उठाये तुमको।
14. आप इतनी खूबसूरत हो कि आपको देखकर रहा नहीं जाता।
हर सुबह जब मेरी आंखे खुले तो,
आपको गुड मॉर्निंग कहे बिना काम किया नहीं जाता।
15. नई सुबह, नई सवेरा,
सूरज की किरणें और ठंडी हवाओं का बसेरा,
खुले आकाश में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये नई हसीन सवेरा।
20 Best Hindi Love Shayari by Famous Poets
We bet, she’s going to blush when she wakes up with these romantic good morning love messages for her. Who doesn’t want to wake up with some praise anyway?
16. आपकी खिलती हुई हँसी को कोई चुरा ना पाये,
कभी आपके आंखों में आंसू आ ना पाये,
खुशियों की ऐसी बौछार हो ज़िन्दगी में
कि कोई गम आपको छू भी ना पाये।
17. तेरी नजरों में डूब जाता हूं
ऐसा नहीं कि मुझे तैरना नहीं आता
मैं बस तैरना भूल जाता हूं
और जब सुबह उठता हूं
तोह तेरी नज़रों में ही खो जाता हूं
Feel free to download these images; all the images of these good morning love messages for her in Hindi are Love Smitten originals, and we will be elated if you wish to forward them ahead as it is.
18. हर रात ख्वाब आपका होता है
हर सुबह ख्याल आपका होता है
आंखें खुलती नहीं और उससे पहले
लबो पर आपका नाम होता है
19. चाहत है हर सुबह उठाएं तुमको
प्यार से सीने से लगाए तुमको
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबा है तुमको
20. ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब ना हो
मेरी आंखे ना खुले जब तक लब तेरे मेरे नजदीक ना हो
गुजारिश है खुदा से मेरी सुबह हो तो तू मेरी बाहों में हो
वरना ना चीज की कोई सुबह ना हो
What do you think about our first twenty good morning love messages for her in Hindi? Go on! We have 10 more for you.
21. कलियाँ खिल उठी है आपको मीठी खूसबू की एहसास कराने के लिए,
और मैं उठ गया हूं आपको गुड मॉर्निंग बोलकर एक नई सुबह की विश करने के लिए।
22. क्या कहूं तुम्हारी खूबसूरती के बारे में
तुम्हें तो भगवान ने खुद अपने हाथों से संवारा है
आ जाओ प्रिय साथ में कुछ वक्त गुजारते हैं
क्योंकि यहां सुबह का वक्त बड़ा प्यारा हैं
23. खयालों में आ जाते हो
ख्वाबों में आ जाते हो
मुझसे मेरी नींद ही चुरा लेते हो
सांसे मेरी तुम से ही चलती है
तुम्हारी सुबह की चाय और मेरी नींद खुलती है
24. आपके आने से वक्त ठहरने लगा
शाम-ओ-सुबह आपका ख्याल आने लगा
जो कभी नहीं होता
वो सपना सच होने लगा
नजरें भी अब आपको ढूंढने लगी
सुबह-सुबह आपका ख्याल जो आने लगा
25. तेरी तुझे बाहों में भर लूं
तेरे साथ थोड़ा और जी लूं
तेरे दीदार से गए शुरू हो मेरा दिन
तो मैं पूरा दिन खुशी से बिता लूं
50 Cute Couple Instagram Captions for 2021
And now, for the last five good morning love messages for her in Hindi, keep scrolling.
26. तुझे छू कर जो हवा आती है
तेरी खुशबू साथ लाती है
हवा मेरा एक पैगाम लेता जा
वह सो रही है उस तक
मेरा सुप्रभात पहुंचाता जा
27. तेरा दीदार जो हुआ पहली दफा
मेरा हाल बेहाल हो गया
अपनी सुध बुध खो बैठा में
तुझसे जो मिली नजरें
यह दिल बेकरार हो गया
ख्वाबों में जाने कौन सा बाढ़ आ गया
तेरी ही तस्सवुर है अब
सुबह उठते ही तेरा चेहरा देखने का ख्याल आ गया
28. ख्वाबों में मेरी सनम
सिर्फ तेरा चेहरा है
दिल में भी सिर्फ तुझे अपनाया है
दिल के जमीन पर तेरा ही आशियाना है
हर तरफ सिर्फ तू दिखे तो कोई ऐसा खजाना है
29. देख सनम आज तेरे दर पर है खड़ा
एक दफा दरवाजा खोल दे जरा
यह हवा मेरा पैगाम लाया है
मैंने अपना प्यार तुम्हारे नाम भेजा है
30. रात को नींद तब आए
जब मेरा सर तेरी गोद में हो
आए दिन गुजरे खुशी से जब
सुबह सुबह तेरे चेहरे से दिन की शुरुआत हो
In our life, time and relations play the most crucial role but people are busier these days and don’t have the time to spend with their loved ones. By just sending some Good Morning Love Messages for Her in Hindi, you can make them realize how important they are in your life.
If you liked our article- 30 Good morning love messages for her in Hindi, then leave us a like below to encourage us. Don’t forget to tag us on @love_smitten (Instagram) if you’re good morning wish for her is going to be public! We’d love to be a part of this joy!
Copyright © 2021 Love Smitten, India, Inc. All rights reserved
234 total views, 1 views today
Share:
More from Love Smitten

